सीरिया जा रहा रूसी विमान क्रैश, 92 सवार थे

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस की सेना का एक विमान सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद काला सागर में क्रैश हो गया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके टीयू -154 विमान में कुल 92 लोग सवार थे.
विमान में रूस के चर्चित और सेना के अधिकारिक बैंड एलेक्सेंड्रोफ़ एनसेंबल के सदस्य, 9 पत्रकार और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे.
देखें- क्रैश हुआ पाकिस्तानी विमान
ये विमान सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान पर था. विमान ने मॉस्को से उड़ान भरी थी और ईंधन लेने के लिए सोची में रुका था.

इमेज स्रोत, Getty Images
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया है, "रूसी सेना के विमान टीयू-154 का मलबा सोची से डेढ़ किलोमीटर दूर काला सागर में 50-70 मीटर तक की गहराई पर मिला है."
खोजी दल को एक शव भी मिला है. बचावकर्मियों ने इंटरफ़ेक्स एजेंसी को बताया है कि अभी तक कोई भी जीवित नहीं मिला है.
रूसी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक विमान सीरिया में तैनात रूसी सेना के जवानों के नए साल के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जा रहा था.
समाचार सेवा इंटरफेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विमान ने स्थानीय समयनुसार सुबह 05:20 मिनट पर उड़ान भरी और बीस मिनट बाद रडार से लापता हो गया.
रूस सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












