ब्राजील के खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

इमेज स्रोत, TELEANTIOQUIA VIA TWITTER
ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार छह लोग इस दुर्घटना में बच गए हैं. विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई थी.
अधिकारियों के मुताबिक़ बोलिविया से चले चार्टर्ड विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों समेत कुल 72 और चालक दल के 9 लोग सवार थे.
इस टीम को साउथ अमरीका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल का मुकाबला करना था.
दुर्घटना के बाद फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ इस विमान में चापेकोंसे रीयल फ़ुटबॉल टीम के सदस्य सवार थे. यह हादसा कोलंबिया के शहर मेडलिन के पास हुआ.
हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान के अनुसार कंट्रोल टावर में इलेक्ट्रिक दिक्कत आने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इमेज स्रोत, Reuters
खराब मौसम के कारण दुर्घटना स्थल तक केवल सड़क से ही जाया जा सकता है. दुर्घटना पहाड़ी इलाके में हुई है.
राष्ट्रपति अलेजांद्रो दोमिंगुएज़ दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.












