रेलवे स्टेशनों पर होटल-मॉल बनाना चाहते हैं: मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia
संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसदार में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एक ट्रिलियन डॉलर के निवेश की संभावनाएँ हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के पास आने में 34 साल क्यों लगा दिए. भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार का हवाला देते हुए मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत की स्थिर और मज़बूत सरकार बड़े फ़ैसले लेने में सक्षम है.
मोदी ने निवेशकों को भारत आने का न्यौता भी दिया.
मोदी ने कहीं ये 5 ख़ास बातें-
1. भारत की संभावनाओं और यूएई की शक्ति से इक्कीसवीं सदी को एशिया की सदी बनाने का सपना पूरा हो सकता है.
2. साल 2022 में जब भारत आज़ादी के 75 साल मनाएगा तब तक भारत 5 करोड़ घर कम लागत पर बनाना चाहता है. भारत के निर्माण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावना है.
3. हम (भारत) रेलवे स्टेशनों को बिज़नेस हब में बदलना चाहते हैं. रेलवे स्टेशनों पर होटल और मॉल बनाना चाहते हैं.
4. भारत की धीमी रेलवे को गति की ज़रूरत है. भारत ने रेलवे में 100 प्रतिशत निवेश खोल दिया है.
5. भारत ने पर्यटन क्षेत्र को अभी नहीं भुनाया है. तीन ट्रिलियन डॉलर के इस सेक्टर में भारत का योगदान बहुत कम है. यूएई ने दुनिया को रेगिस्तान तक दिखाया है. भारत के पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है. आपकी मदद से नई संभावनाएं पैदा हो सकती हैं.
6. आज भारत में एक ट्रिलियन डॉलर के निवेश की संभावना है. मैं एक बिलियन और एक ट्रिलियन के फ़र्क़ को समझता हूँ और इसे समझकर ज़िम्मेदारी से कहता हूँ कि भारत में एक ट्रिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












