यूएई के दौरे से आख़िर क्या चाहते हैं मोदी?

इमेज स्रोत, PTI
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
आख़िरी बार जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सरकारी दौरा किया था तो उस समय न तो इंटरनेट का ज़माना था और न ही मोबाइल फ़ोन बना था.
युवा अमिताभ बच्चन उस समय बॉलीवुड के बेताज़ बादशाह थे और भारत आर्थिक उदारीकरण से पहले वाली दुनिया में रह रहा था.
आख़िरी बार यूएई का दौरा करने वाली इंदिरा गांधी थीं जो वहां 34 साल पहले गई थीं.
यूएई समृद्ध राष्ट्रों का एक संघ है और भारत के साथ इसके घनिष्ठ संबंध हैं.
ये देश कुछ साल पहले तक भारत का सब से बड़ा व्यापारिक साझीदार था. अब चीन और अमरीका के बाद ये तीसरे स्थान पर है.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, AFP
भारत यूएई का अब भी बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. सियासी लिहाज़ से दोनों देश एक दूसरे के पुराने मित्र हैं.
वहां भारत के 26 लाख लोग काम करते हैं और अपने देश को हर साल 12 अरब डॉलर की बड़ी रक़म भेजते हैं.
लेकिन इसके बावजूद इंदिरा गांधी के बाद कई प्रधानमंत्री आए और गए, मगर यूएई का दौरा नहीं किया.
मनमोहन सिंह के 2013 में वहां जाने की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन आख़िरी लम्हे में ये दौरा स्थगित कर दिया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कूटनीतिक अनदेखी को दूर कर रहे हैं. वो 16 और 17 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं.
मोदी मध्य एशिया के देशों का दौरा पहले ही कर चुके हैं. ये उस क्षेत्र के अरब देश का उनका पहला सरकारी दौरा होगा.
कहा ये भी जा रहा है कि वो वहां की सबसे बड़ी मस्जिद में भी जाएंगे.
ऊर्जा

इमेज स्रोत, EPA
केवल एक लम्बी कूटनीतिक अनदेखी को दूर करना ही इस दौरे का अकेला मक़सद नहीं है.
कच्चे तेल और ऊर्जा के क्षेत्र में यूएई भारत का एक अहम पार्टनर है.
भारत को गैस और तेल की ज़रूरत है और यूएई इसका एक बड़ा आपूर्तिकर्ता है और इससे भी बड़ा भागीदार बनने की क्षमता रखता है.
यूएई की आर्थिक क़ामयाबी का मतलब ये है कि इसकी अर्थव्यवस्था 800 अरब डॉलर की है.
निवेश के लिए इसे मार्केट चाहिए जो भारत के पास है. फिलहाल भारत में इसका निवेश केवल तीन अरब डॉलर का है.
सुरक्षा का मुद्दा

इमेज स्रोत, AP
सुरक्षा के लिहाज़ से भी यूएई भारत के लिए अहमियत रखता है. भारत में हुए कुछ चरमपंथी हमलों की तारें दुबई से जुड़ती हैं.
मुंबई में 2008 में हुए हमले के सिलसिले में जेल की सज़ा भुगत रहे डेविड हेडली हमले से पहले और बाद में कई बार दुबई में जाकर रहा था.
इसी तरह से मुंबई में ही 2003 में हुए दोहरे बम विस्फोट में सजा काटने वाले मुहम्मद हनीफ़ ने धमाकों का प्लान दुबई में बनाया था.
यूएई ने भारत को हमेशा सुरक्षा सहयोग दिया है. इसमें और मज़बूती लाने की ज़रूरत है और सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे का ये एक बड़ा मक़सद है.
यूएई में रहने वाले प्रवासी भारतीय अमरीका और यूरोप से कई मायने में अलग हैं.
वहां काम करने वाले भारत के 26 लाख लोगों में अधिकतर मज़दूर तबके के हैं.
प्रवासी भारतीय

इमेज स्रोत, EPA
वो भारत के नागरिक हैं और साल में एक दो बार अपने घरों को ज़रूर आते हैं. इनमें अधिक लोग केरल के हैं जहाँ बीजेपी अपनी जगह बनाना चाहती है.
अमरीका और यूरोप में प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत सेलिब्रिटी अंदाज़ में किया था.
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह में शायद ग्लैमर नहीं होगा.
नरेंद्र मोदी से वो अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में सुनना चाहेंगे.
संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के ज़िद्दी रवैए को सहने के बाद यूएई के प्रधानमंत्री मुहम्मद बिन राशिद अल-मख़दूम की मेहमान नवाज़ी का मोदी को बेसब्री से इंतज़ार होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












