गिलानी से मिलने गए येचुरी, शरद खाली हाथ लौटे

इमेज स्रोत, EPA

भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ़्रेस के नेताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेताओं से मिलने से इंकार कर दिया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में श्रीनगर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के समय शहर में हड़ताल और प्रदर्शन हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जब प्रतिनिधिमंडल के चार नेता हुर्रियत के सैयद अली शाह गिलानी से मिलने गए तो उन्होंने उन नेताओं से मिलने से इंकार कर दिया.

इससे पहले जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का बातचीत का आमंत्रण भी अलगावादी नेताओं ने अस्वीकार कर दिया था.

भारत प्रशासित कश्मीर में कथित हिज़्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वाली की जुलाई में मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों से झड़पों में 65 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और सुरक्षाकर्मियों समेत सैकड़ों घायल हुए हैं.

इसके बाद, बार-बार विपक्षी दलों ने प्रदर्शनकारियों और अन्य पक्षों से बातचीत की मांग की है जिसके तहत राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ये डेलिगेशन श्रीनगर गया है.

नज़रबंद हुर्रियत के नेताओं से सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, जनता दल (यू) के शरद यादव और आरजेडी के जयप्रकाश नारायण मिलने गए थे.

सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल को गिलानी ने अपनी खिड़की से देखा, लेकिन सांसदों से मिलने से इंकार कर दिया. प्रतिनिधि मंडल को गिलानी के घर के बंद दरवाजे के बाहर अपने खिलाफ़ नारों का सामना भी करना पड़ा.

इमेज स्रोत, AFP

उधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जिस जगह पर सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल मौजूद था, वहां वो कई समूहों और अलग अलग लोगों से मिला.

पीटीआई के मुताबिक गिलानी, मीरवाइज और जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक ने एक संयुक्त बयान जारी कर मुख्यमंत्री महबूबा के प्रस्ताव को बेकार करार दिया था.

अपने संयुक्त बयान में उन्होंने कहा था- "हम ये समझने में असफ़ल हैं कि उस प्रतिनिधिमंडल से बातचीत क्या की जाए, जिसका संवाद कायम करने का स्पष्ट एजेंडा ही नहीं है. उससे बात करना बेकार है.

उन्होंने कहा था कि पारदर्शी एजेंडे के तहत मुख्य मुद्दे के बिना संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा और ट्रैक-2 से संकट प्रबंधन नहीं किया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)