'पर्रिकर ग़लत, हम दस्तावेज़ों से साबित करेंगे'

स्कोर्पीन पनडुब्बी

इमेज स्रोत, Reuters

'द ऑस्ट्रेलियन' अख़बार के कैमरन स्टीवर्ट ने सोशल मीडिया पर भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस दावे को ग़लत ठहराया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्कॉर्पीन लीक मामले में वीपन सिस्टम के बारे में कोई जानकारी लीक नहीं हुई है.

स्कोर्पीन पनडुब्बी पर कैमरन स्टीवर्ट का ट्वीट

कैमरन ने लिखा है, "वे ग़लत हैं. हम सोमवार को वीपन सिस्टम के बारे में तथ्य जारी करेंगे."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "जब मैं कह रहा हूं कि हम इसके संबंध में जानकारी प्रकाशित करेंगे, हम उन दस्तावेज़ों से संवेदनशाल जानकारी को छिपा देंगे."

उन्होंने आगे कहा, "स्कॉर्पीन लीक स्टोरी को छापने के दौरान 'द ऑस्ट्रेलियन' कभी भी वेबसाइट पर ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं पोस्ट करेगा जिससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा ख़तरे में पड़े"

इससे पहले रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा था कि लीक हुए दस्तावेज़ों में वीपन सिस्टम के बारे में कुछ नहीं है और यह 'गंभीर चिंता की बात नहीं' है.

मंत्रालय के अनुसार जो जानकारी ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की है उसमें स्कॉर्पीन की शस्त्र संबंधी क्षमता की जानकारी नहीं है.

पर्रिकर ने कहा कि भारतीय नौसेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लीक हुए दस्तावेज़ों के अधिकतर हिस्से चिंता का विषय नहीं.

मनोहर पर्रिकर

इमेज स्रोत, AP

इस सप्ताह 'द ऑस्ट्रेलियन' ने भारत सरकार और फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डीसीएनएस के बीच हुए महत्वपूर्ण स्कॉर्पीन पनडुब्बी करार की गुप्त जानकारी प्रकाशित की थी.

लीक हुई जानकारी क़रीब 22,400 पन्ने की है जिसमें पनडुब्बी की टोही क्षमता और खुफिया जानकारियां हासिल करने से जुड़ी तकनीकी विशेषताएं शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)