निर्भया के दोषी ने किया आत्महत्या का प्रयास

इमेज स्रोत, AFP

निर्भया गैंग रेप मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने कथित रूप से तिहाड़ जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की है.

जेल अधिकारियों ने बताया है कि विनय शर्मा ने बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास अपनी कोठरी की खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

जेल अधिकारियों के अनुसार ड्यटी पर मौजूद विशेष पुलिस अधिकारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और फिर विनय को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया.

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि विनय शर्मा की हालत ख़तरे से बाहर है.

जेल सूत्रों के अनुसार विनय ने भारी मात्रा में डिप्रेशन कम करने वाली दवाईयां भी खाई थीं और इसके बाद ही उसने आत्महत्या की कोशिश की थी.

विनय पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में हैं. वर्ष 2012 के 16 दिसंबर की रात चार लोगों ने निर्भया (काल्पनिक नाम) और उसके मित्र की पिटाई की थी और निर्भया का बलात्कार किया था. बाद में अस्पताल में निर्भया की मौत हो गई.

इस मामले में अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश सिंह और पवन गुप्ता को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गई थी.

इस मामले के मुख्य अभियुक्त राम सिंह की तिहाड़ जेल में ही मौत हो गई थी. इसी मामले के एक अन्य दोषी क़रार दिए गए जुवेनाइल को तीन साल की सज़ा के बाद पिछल साल रिहा कर दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)