बाढ़ से बिहार में आठ की मौत

इमेज स्रोत, niraj sahai

गंगा में आए उफान से बिहार में आई बाढ़ में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

देश के चार राज्य बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. गंगा नदी में आए उफान से बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हालात ख़राब है.

पश्चिम बंगाल में भी गंगा का जल स्तर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है. राजस्थान में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

बिहार की तीन नदियां गंगा, सोन और पुनपुन उफान पर है. इससे ज्यादा प्रभावित पटना, वैशाली, भोजपुर, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर के दियरा का इलाका है.

इमेज स्रोत, niraj sahai

पटना से स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय ने बताया कि गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से पटना के शहरी इलाके के सभी घाट लगभग डूब गए है. इसकी वजह से दियरा के लोगों ने अपनी मवेशियों के साथ ज़िले में चलाए जा रहे तीस राहत शिविरों में शरण लिया है.

उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों के लिए राज्य में 13 एनडीआरएफ और 12 एसडीआरएफ की बटालियन को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा बैठक की और आशंका जताई कि सोमवार को गंगा के जल स्तर में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.

इमेज स्रोत, sameeratmaj mishra

उत्तर प्रदेश से स्थानीय पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से इलाहाबाद और वाराणसी के कई निचले हिस्से जलमग्न हो गए हैं. वाराणसी में गंगा किनारे के कई घाटों की सीढ़ियां डूब गई हैं.

उन्होंने बताया कि स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि मृतकों के दाह संस्कार के लिए भी खाली ज़मीन नहीं मिल रही है, जिस वजह से लोगों को घरों की छतों पर चिता जलानी पड़ रही है. बीस हज़ार परिवार राहत शिविर में रहने को मजबूर है.

इमेज स्रोत, sameeratmaj mishra

इलाहाबाद के ज़िलाधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है हालांकि अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि उसे तैनात किया जाए.

उत्तर प्रदेश में राहत कार्यों में लगे एनडीआरएफ के कमांडेंट कौश्लेंद्र राय ने बीबीसी को बताया, "उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात गाजीपुर, बलिया और मिर्जापुर में बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश में एनडीआरएफ की सोलह टीमें तैनात की गई हैं."

इमेज स्रोत, sameeratmaj mishra

वहीं मध्यप्रेदश से स्थानीय पत्रकार शूरैह नियाज़ी ने बताया है कि सूबे में बाढ़ से प्रभावित विंध्यांचल क्षेत्र के दौरे पर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा है.

उन्होंने बताया कि राज्य के रीवा ज़िले में 35 जगहें ऐसी हैं जहां पहुंच पाना नामुमकिन है. वहां अभी भी राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.

रीवा ज़िले के जिलाधिकारी राहुल जैन ने बताया है कि सात से आठ हज़ार लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)