जेटली ने नेताजी पर ट्वीट डिलीट किया?

इमेज स्रोत, AFP
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर अरुण जेटली के एक ट्वीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आहत हो गई हैं.

ममता ने एक ट्वीट में लिखा, "आज रक्षाबंधन है और मैं आज के दिन किसी का दिल नहीं दुखाना चाहती. लेकिन आज सुबह अरुण जेटली जी ने जो ट्वीट किया है उस पर मुझे दुख है. हम सभी को इस पर दुख है. "

अरुण जेटली ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर लिखा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस हिम्मत और त्याग का उदाहरण हैं. उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं."
उनके इस ट्वीट पर 'मिशन नेताजी' के अनुज धर, श्रीजीत पणिकर और कई और लोगों ने जेटली पर 'ग़लत जानकारी देने वाले इस ट्वीट' को डिलीट करने के लिए कहा.
इसके बाद अरुण जेटली के इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

अनुज धर ने लिखा, "अटल जी की बनाई जस्टिस एमके मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार नेताजी की हवाई दुर्घटना की बात झूठ थी. उनके हवाई दुर्घटना और उनकी अंत्येष्टि की कहानी पूरी तरह जापानी आर्मी अधिकारियों की बनाई हुई थी."

श्रीजीत पणिकर ने इस ट्वीट को मिटाने के लिए अरुण जेटली का धन्यवाद जताया.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं नहीं मानता कि वे आज ज़िंदा होंगे. सरकार हमें बताए कि उनकी मौत कब, कहां और कैसे हुई."
माना जाता है कि साल 1945 में एक हवाई दुर्घटना में <link type="page"><caption> सुभाष चंद्र बोस की मौत</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150918_netaji_bose_files_declassified_ac" platform="highweb"/></link> हो गई थी. लेकिन उनकी मौत 18 अगस्त को हुई थी या नहीं इस पर अभी भी विवाद है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












