नेहरू पर अमित शाह से भिड़े दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, DIGVIJAY FACEBOOK
कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने नेहरू गांधी परिवार की आलोचना करने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को करारा जबाव दिया है.
अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के काकोरी में कहा था, "हमें आज़ादी मिले 70 साल हो गए हैं. लेकिन देश में कोई विकास नहीं हुआ है क्योंकि 60 साल से एक ही पार्टी सत्ता में रही है."

इमेज स्रोत, Twitter
इस पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "लोगों को कैसे मूर्ख बनाना है, ये कोई मोदी और अमित शाह से सीखे. वो इस कला में माहिर हैं."
उन्होंने लिखा, "अगर कांग्रेस ने पिछले 60 साल में कुछ नही किया होता तो मोदी कैसे फिर भारत के सुपरपावर होने का दावा कर रहे हैं."
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए लिखा, "वसूली करने वाला और हत्या के मामले में अभियुक्त व्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम और देश के निर्माण पर नेहरू गांधी परिवार पर सवाल उठा रहा है."
उत्तर प्रदेश चु्नावों को ध्यान में रखते हुए अमित शाह ने कहा था, "भारतीय जनता पार्टी ही देश को विकास की तरफ ले जा सकती है. अगर समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी जीते तो वो सिर्फ एक समुदाय के विकास के लिए काम करेंगे."
उधर दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जबाव में कई लोग उन्हें घेर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












