उन्होंने उकसाया, इसलिए गया पाकिस्तान: राजनाथ

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

वहीं पाकिस्तान की ओर से मिले बातचीत के प्रस्ताव पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत बातचीत का स्वागत करता है, लेकिन तभी जब इसमें सीमापार से चरमपंथी गतिविधियों पर रोक लगाने जैसे मुद्दे शामिल हों.

राजनाथ सिंह ने झारखंड के खूंटी में कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद को पाकिस्तान से बढ़ावा मिलता है."

राजनाथ ये भी बताया कि वो हाल में पाकिस्तान की यात्रा पर क्यों गए थे. राजनाथ बीते हफ्ते सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे.

राजनाथ ने कहा, "पहले मैंने सोचा मैं नहीं जाऊंगा. लेकिन फिर मैंने ख़बरें देखीं कि पाकिस्तान में चरमपंथी संगठन मेरी यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं."

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा, "वो राजनाथ सिंह नहीं बल्कि भारत के एक प्रतिनिधि को उकसा रहे हैं और अब मैं सार्क बैठक के लिए पाकिस्तान ज़रूर जाऊंगा."

इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से बातचीत के प्रस्ताव पर एक बयान जारी किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है, "भारत-पाकिस्तान रिश्तों से जुड़े समकालीन और प्रासंगिक मुद्दों पर भारत बातचीत का स्वागत करेगा. मौजूदा वक़्त में इसमें सीमापार से चरमपंथ, बहादुर अली जैसे चरमपंथियों की घुसपैठ, सीमापार से होने वाली हिंसा और चरमपंथ को उकसाने वाली कार्रवाई, हाफिज़ सईद और सैयद सलाहुद्दीन जैसे अंतरराष्ट्रीय तौर पर पहचाने जाने वाले चरमपंथियों के प्रदर्शन को मिलने वाले पाकिस्तान के समर्थन पर रोक लगाना शामिल है."

"इन मुद्दों में मुंबई हमलों की सुनवाई और पाकिस्तान में चल रही पठानकोट हमले की जांच का वास्तविक फॉलोअप भी शामिल है."

पाकिस्तान के विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार सरताज़ अज़ीज़ ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान भारत को न्योता देगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)