गोरक्षा पर मोदी के बयान हमारी जीत: लालू

इमेज स्रोत, Sanjay Kumar
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तथाकथित गौरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को अपनी जीत बताया है.
उन्होंने रविवार को अपने फेसबुक पन्ने पर लिखा, "लगता है दो दिन पहले मेरी कही गई बात मोदी जी को अच्छे से समझ में आ गई, कि गाय दूध देती है, वोट नहीं."
उन्होंने कहा, "गौमाता इनकी सरकार बनवाना तो दूर, बनी बनाई सरकारों को हिला रही है. ये हमारी जीत और उनकी हार है."
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी तथाकथित गौरक्षकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में तनाव फैलाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, PIB
इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा कि 80 फीसदी गौरक्षक गोरखधंधों में लिप्त हैं और ऐसे लोगों के बारे में एक डॉज़ियर तैयार किया जाना चाहिए.
लालू यादव ने लिखा है कि अगर प्रधानमंत्री डोजियर तैयार कराएं तो उनमें ये बात शामिल हो कि 'किस राज्य में, किसके राज में, किसकी सरकार में यह गुंडागर्दी हो रही है?'
उन्होंने लिखा, "गौमाता के नाम पर बेवकूफ बनाने चले थे, अब दाँव उल्टा पड़ गया तो भाषा बदल रही है. जनता सब जानती है."
वहीं कांग्रेस का भी यही कहना है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री डेमेज कंट्रोल में जुटे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












