गौरक्षकों पर मोदी के बयान से क्या ख़तरा है?

इमेज स्रोत,
गौरक्षकों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा हो रही है.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं. मुझे इस पर बहुत ग़ुस्सा आता है."
उन्होंने कहा कि 80 फीसदी गौरक्षक गोरखधंधों में लिप्त हैं.
मोदी के इस बयान पर कई लोगों ने ट्विटर पर टिप्पणी की है.

इमेज स्रोत, Twitter
विकी रेड्डी ने @vikredfy से लिखा, "मोदी ने तथाकथित गौरक्षकों को बदनाम किया. उन्होंने अपने ही लोगों की आलोचना की. अच्छा क़दम. यूपी और पंजाब चुनाव नज़दीक हैं."

इमेज स्रोत, Twitter
पवन खेरा ने @Pawankhera से लिखा, "ख़ुद को गौरक्षक बताने वाले 80 फ़ीसदी लोग बाक़ी बचे 20 फ़ीसदी लोगों को बदनाम कर रहे हैं."
ट्विटर हैंडल @BJPLucknowBJP से लिखा गया, "गौरक्षकों पर मोदी के बयान का ख़तरा ये है कि असली 20 फ़ीसदी लोग अपने आपको 80 फ़ीसदी लोगों के खाने में रखेंगे."
वहीं @Aneela_Nadar से ट्वीट किया, "जयपुर में पिछले 10 दिनों में भूख से 500 गाय मर गईं, लाठी वाले गौरक्षक कहां हैं?"

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं अशोक पंडित ने @ashokepandit से ट्वीट किया, "तथाकथित गौरक्षकों पर मोदी के सख्त बयान से छद्म उदारवादी सदमें में हैं और कोमा में चले गए हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












