80 फ़ीसदी गौरक्षक गोरखधंधे में लिप्त: मोदी

इमेज स्रोत,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने 'टाउनहॉल' कार्यक्रम में बोलते हुए ज़्यादातर गौरक्षकों को गोरखधंधे में लिप्त बताया.

उन्होंने कहा, "कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं. मुझे इस पर बहुत ग़ुस्सा आता है."

उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग पूरी रात असमाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं. मैं राज्य सरकार से कहता हूं कि वे ऐसे लोगों का डोज़ियर बनाएं."

मोदी इतने पर भी नहीं रूके, उन्होंने कहा है कि ऐसे गौरक्षक में से 80 फ़ीसदी लोग गोरखधंधे में लिप्त हैं.

उन्होंने गौरक्षकों से अपील की है कि वे गाय को प्लास्टिक खाने से बचाएं, ये बड़ी सेवा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोई स्वयंसेवा किसी को दबाने के लिए नहीं होती.

गौरक्षकों पर निशाने साधने के साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में मीडिया पर चुटकी ली.

इमेज स्रोत, AP

मोदी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के बारे में बोल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने ताज महल का ज़िक्र किया.

मोदी ने कहा, "ताजमहल में निवेश किसने किया. उस समय अख़बार निकलते होंगे तो संपादकीय भी छपा होगा कि ये कैसा राजा है लोग भूखे मर रहे हैं और ये ताजमहल बना रहा है."

उन्होंने कहा, "टीवी चैनल चलता होगा, तो सब आया होगा. मज़दूरों का हाल क्या है, कैसा हो रहा है, सब आया होगा. लेकिन वही ताजमहल आज लाखों लोगों के रोज़गार का कारण बन चुका है."

उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर ज़ोर देते हुए कहा कि देश की विरासत को देश की अर्थव्यवस्था में तब्दील किया जा सकता है.

मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोलियम उत्पाद बाहर से आयात करता है, लेकिन अगर सौर ऊर्जा पर बल दिया जाए तो आयात में कमी लाकर आर्थिक वृद्धि में नया आयाम जोड़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, epa

इसके साथ ही उन्होंने देश में ही रक्षा उपकरण तैयार करने की बात भी की.

प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर हम तीस साल तक आठ प्रतिशत से ज़्यादा वृद्धि हासिल कर लेते हैं तो जो भी हम दुनिया में उत्तम देखते हैं, वो सारा आपके क़दमों में हो सकती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)