नरसिंह के साथ नाइंसाफ़ी हुई : डब्लूएफ़आई

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव.

इमेज स्रोत,

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफ़आई) ने कहा है कि डोप टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए पहलवान नरसिंह यादव के साथ नाइंसाफ़ी हुई है.

डब्लूएफ़आई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरसिंह यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके साथ साज़िश हुई है. उनके अनुसार नरसिंह यादव ने इसमें एक महिला और एक खिलाड़ी का नाम लिया है.

उन्होंने कहा कि नरसिंह यादव बेक़सूर हैं. सिंह ने कहा कि नरसिंह यादव अबतक क़रीब 50 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और डोप टेस्ट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि वो अपने पहलवान के साथ हैं और उन्हें संरक्षण देंगे.

उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि नरसिंह ही 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करें और पदक जीतें.

पहलवान सुशील कुमार.

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने कहा कि सोनीपत में कुश्ती का हब बनाया गया है. इसे पहलवान पसंद भी करते हैं. वहां हर तरह के प्रशिक्षक रहते हैं. इसी वजह से नरसिंह भी रह रहे थे.

उन्होंन कहा कि हरियाणा पुलिस ने नरसिंह पर ख़तरे की आशंका जताई थी. इसे देखते हुए स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (साई) के डीजी ने नरसिंह को कहीं और प्रशिक्षण की इजाज़त देने की बात कही थी. लेकिन नरसिंह ने इससे इनकार कर दिया.

डब्लूएफ़आई के प्रमुख ने कहा कि अब लगता है कि साई के डीजी की रिपोर्ट सही थी.

ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि हम संस्थाओं के संपर्क में हैं. सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है.

ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी का नाम बदलने की अंतिम तारीख़ 18 जुलाई थी.

रियो ओलंपिक का खेल गांव.

इमेज स्रोत, Getty

इस साल रियो ओलंपिक के लिए 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की ओर से नरसिंह यादव और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने क्वालीफ़ाई किया था.

अदालत के हस्तक्षेप के बाद नरसिंह यादव का नाम रियो ओलंपिक जाने के लिए तय किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)