डोप टेस्ट में फ़ेल हुए नरसिंह यादव

नरसिंह यादव

इमेज स्रोत,

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय कुश्ती को एक बड़ा झटका लगा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने नेशनल एंटी डोपिंग एंजेंसी (नाडा) के डायरेक्टर जनरल (डीजी) के हवाले से ट्वीट किया है कि पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फ़ेल हो गए हैं.

नरसिंह, 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रियो ओलंपिक जाने वाले थे.

इस वर्ग में जाने के लिए उनके और सुशील कुमार के बीच टक्कर थी लेकिन बाद में भारतीय कुश्ती संघ ने नरसिंह नाम को हरी झंडी दिखाई थी.

सुशील कुमार अपने और नरसिंह के बीच ट्रायल की बात कर रहे थे.

उन्होंने नरसिंह को रियो भेजने के कुश्ती संघ के फ़ैसले को कोर्ट में भी चुनौती दी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी.

नरसिंह यादव ने पिछले साल लास वेगास में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और इसी के साथ उन्होंने रियो का टिकट भी हासिल कर लिया.

वह साल 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में 74 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक भी जीत चुके है.

इसके अलावा नरसिंह ने साल 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक भी जीता था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)