क्यों मांगें राहुल गांधी माफ़ी?

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty

भारत की सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कहा है कि महात्मा गांधी की हत्या को ले कर आरएसएस पर लगाए आरोप के लिए या तो वे माफ़ी मांगें या मुक़दमे का सामना करने के लिए तैयार रहें.

इस पर सोशल मीडिया पर कई लोग टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई कह रहा है राहुल माफ़ी मांगें तो कोई कह रहा है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

ट्विटर पर लोग 'राहुल गांधी' के बारे में बात कर रहे हैं तो #RSSKilledGandhi भी ट्रेंड कर रहा है.

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

विकास राय लिखते हैं, “सुप्रीम कोर्ट को इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि बोलने के अधिकार में क्या शामिल है और क्या नहीं.”

नागेंद्र कुमार लिखते हैं, “अब माफ़ी से काम नहीं चलेगा...जब देखो मुंह उठा के गांधी की हत्या का आरोप संघ के मत्थे मढ़ देते थे साहब.”

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

आंटी नेशनल नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, “आरएसएस और हिंदू महासभा ने देश के भीतर ऐसा माहौल बनाया, जिसके चलते यह संभव हुआ.”

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

सैय्यद उमर समीर ने लिखा है, “गांधी की हत्या किसने की यह एक सच है, जो तथ्य बताने वाले के माफ़ी मांग लेने से नहीं बदलेगा.”

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

भारतीय जनता पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा है, “राहुल गांधी अब महात्मा गांधी की हत्या से संबंधित दस्तावेज़ पढ़ सकते हैं और इस विवाद के बारे में कुछ कह सकते हैं.”

इस ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने उनका समर्थन किया है और लिखा है कि राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए. लेकिन कई लोग हैं जो कहते हैं कि महात्मा गांधी की हत्या का सच सामने आना चाहिए.

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

नोबल प्रिंसेस नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, “नाधूराम गोडसे भी एक बेवक़ूफ़ थे, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर ली. कृपया उन लोगों का समर्थन न करें जो बेवक़ूफ़ हैं और धर्म के नाम पर अतिवादी हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)