'राहुल खेद जताएँ या मुक़दमे का सामना करें'

भारत की सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, AP

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि आरएसएस पर दिए बयान पर या तो वो ख़ेद जताएं या मुक़दमे का सामना करने के लिए तैयार रहें.

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि उनके खिलाफ़ महाराष्ट्र की एक अदालत में चल रहे आपराधिक मानहानि के मामले को रद्द किया जाए.

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने का मामला दर्ज किया गया है.

राहुल गांधी.

इमेज स्रोत, EPA

अदालत ने कहा कि मामले का फ़ैसला मेरिट के आधार पर होना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप किसी पूरे के पूरे संगठन को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं.

अदालत ने कहा कि क़ानून का उद्देश्य यह नहीं है कि वह नागरिकों को मुक़दमेबाज़ बना दे. इतिहास निजता का सबसे बड़ा दुश्मन है.

आरएसएस के स्वयंसेवक.

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)