सुषमा ने क्यों कहा, 'अब मैं ओवर एज हूँ'

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, EPA

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं.

वो यहां न सिर्फ़ भारतीय विदेश मंत्रालय से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करती हैं बल्कि कई बार लोगों के सवालों के जवाब भी देती हैं.

अक्सर उनके जवाब मंत्रालय से ही संबंधित होते हैं लेकिन कभी-कभी वो मज़ाक चुटीले जवाब भी दे देती हैं.

एक ट्वीट के जवाब में शनिवार को सुषमा ने लिखा, "मैं निश्चित रूप से सेना में जाती लेकिन उस समय सेना में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति नहीं थी. अब वो कहते हैं कि मेरी उम्र निकल गई."

एक व्यक्ति ने सुषमा को ट्वीट किया था, "मैडम ऐसा लगता है कि आप सेना में रही हैं. आप चीज़ों को सही करने के मामले में बहुत टेक्टिकल हैं. "

सुषमा स्वराज का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

एक अन्य यूज़र रोहित केवी ने लिखा, "मैडम मिनिस्टर, आप कहीं से भी उम्रदराज़ नहीं लगती हैं. आप अभी भी जवान और ऊर्जा से भरपूर हैं."

सुषमा को जवाब देते हुए सुशील रे ने लिखा, "अपने आप को साबित करने के लिए ये ज़रूरी नहीं कि आप सेना में हों. आप पहले से ही भारत में और भारत के बाहर रहने वाली महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं."

सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहते हुए भारत ने कई संघर्षग्रस्त देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है.

विदेशों में संकट में फंसे लोग और उनके परिजन अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए सुषमा स्वराज से संपर्क करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)