बंधु फ़्रिज के बारे में मदद नहीं कर सकती: सुषमा

इमेज स्रोत, Twitter
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय हैं इसके ज़रिए लोगों से सीधे संपर्क में रहती हैं.
लोग विदेश मंत्रालय से संबंधित अपनी परेशानियां साझा करते हैं और वो मदद भी करती हैं.
लेकिन सोमवार को एक व्यक्ति ने उनसे अपने ख़राब फ़्रिज की शिकायत कर दी.
सुषमा स्वराज ने उनकी शिकायत का समाधान तो नहीं किया लेकिन जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
सुषमा ने लिखा, "बंधु, मैं फ्रिज के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती हूँ. मैं परेशानियों में फंसे इंसानों की मदद करने में काफ़ी व्यस्त हूँ."
सुषमा का ये ट्वीट वायरल हो गया, लेकिन सुषमा के इस जवाब पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए.
जॉय ने लिखा, "सुषमा जी, दो साल हो गए हैं. इस्लामिक स्टेट ने इराक़ में 39 भारतीयों को बंधक बनाया था. आपने भरोसा दिया था कि वो ज़िंदा हैं. चूंकि आप इंसानों की मदद करने में व्यस्त हैं. कृपया उनके बारे में कोई जानकारी देंगी?"
लेकिन सुषमा समर्थकों ने जॉय को जवाब भी दिया. राम ने लिखा, "क्योंकि सुषमा जवाब देती हैं और आपकी पहुँच में हैं इसलिए आप ऐसा पूछ रहे हैं. क्या तुम पिछले तीन विदेश मंत्रियों के नाम भी बता सकते हो?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फॉलो कर सकते हैं.)












