सातवां मैच जीतकर चैम्पियन बने विजेंदर

विजेंदर सिंह और केरी होप

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह लगातार सातवीं बार प्रो बॉक्सिंग मुक़ाबला जीत गए हैं.

विजेंदर सिंह ने इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज़ केरी होप को मात दी है.

इसके साथ ही वो वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइज़ेशन के एशिया पेसिफ़िक सुपर मिडिल वेट के चैम्पियन बन गए हैं.

उन्होंने होप को अंकों के आधार पर 98-92, 98-92, 100-90 के स्कोर के साथ हराया.

विजेंदर सिंह और केरी होप

इमेज स्रोत, Getty

ये अंक तीन जजों द्वारा दिए गए.

ये मुक़ाबला शनिवार को राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुआ.

विजेंदर सिंह और केरी होप के बीच इस मुक़ाबले को देखने के लिए अभिनेता रणदीप सिंह हुड्डा समेत कई जाने माने लोग त्यागराज स्टेडियम पहुँचे थे.

विजेंदर सिंह सातवीं बार प्रो बॉक्सिंग मुक़ाबले के लिए उतरे थे. उन्होंने इससे पहले सभी लगातार छह मुक़ाबलों में जीत दर्ज की थी.

विजेंदर सिंह

इमेज स्रोत, Getty

विजेंदर सिंह ने इसी साल मई में प्रो बॉक्सिंग के छठे मुकाबले में पोलैंड के आंद्रज़ेज सोल्ड्रा को हराया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)