'सिन्हा ने जांच प्रभावित करने का प्रयास किया'

रंजीत सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

कोयला घोटाले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई समिति ने कहा है कि पहली नज़र में प्रतीत होता है कि पूर्व सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा के ख़िलाफ़ जांच को प्रभावित करने का मामला बनता है.

पीटीआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्टी की बनाई जांच समिति ने पूर्व सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की आगंतुक डायरी को सही पाया है.

हालाँकि पैनल की जांच रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है.

रंजीत सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसी कपंनियों से जुड़े व्यक्तियों से मुलाक़ात की जो कोयला घोटाले से संबंधित थे.

बाद में ये मामला अदालत पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच के लिए अपनी निगरानी में एक समिति गठित कर दी.

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, AFP

स्पंज स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (केएसएसपीएल) के मामले में सीबीआई ने क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल कर दी थी, लेकिन अदालत के हस्तक्षेप के बाद यह मामला जारी रखा गया.

सिन्हा पर ये भी आरोप लगे थे कि उन्होंने तत्कालीन क़ानून मंत्री के कहने पर जांच रिपोर्ट में बदलाव किए थे.

सिन्हा ने अप्रैल 2013 में अदालत में एक <link type="page"><caption> हलफनामा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2013/04/130426_cbi_director_in_court_rd.shtml" platform="highweb"/></link> दायर कर कहा था कि स्टेटस रिपोर्ट का मसौदा क़ानून मंत्री अश्वनी कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया गया था.

रंजीत सिन्हा पर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े लोगों से मुलाक़ात करने के भी आरोप लगे और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें इस मामले की जांच से हटना पड़ा था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)