'मैं आतंक या हिंसा का समर्थन नहीं करता'

इमेज स्रोत, Facebook
ढाका के एक कैफ़े में चरमपंथी हमले के बाद सवालों के घेरे में आए विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक ने एक बयान में अपनी सफ़ाई दी है.
उन्होंने कहा है कि वो किसी भी रूप में चरमपंथ या हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं.
नाइक मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है.
ज़ाकिर नाइक इन दिनों सऊदी अरब में हैं जहाँ उनके दफ़्तर के अनुसार वो उमरा करने गए थे.

इमेज स्रोत, Peace Tv
उनके कार्यालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल वो भारत नहीं लौट रहे हैं.
अपने बयान में नाइक ने कहा है, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं किसी भी प्रकार के आतंकवाद या हिंसा का समर्थन नहीं करता. मैंने किसी भी आतंकी संगठन का कभी समर्थन नहीं किया और मैंने दुनिया भर में अपने कार्यक्रमों में ये बात बार बार कही है."
उन्होंने कहा, "मेरे बयानों को संदर्भ से काटकर और उन्हें किसी भी तरह की हिंसा के लिए इस्तेमाल किए जाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं."
उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से मीडिया दुनिया का सबसे अहम हथियार है. ये एक हीरो को विलेन बना सकता है और विलेन को हीरो. ढाका में पहली जुलाई को हुए हमले के संबंध में मुझे लेकर मीडिया ट्रायल हो रहा है और इससे मैं हैरान हूं."

इमेज स्रोत, AP
नाइक के मुताबिक़, "टीवी में मेरे बारे में जो भी क्लिप्स दिखाए जा रहे हैं वो संदर्भ से काट कर, आधे अधूरे बयान या तोड़ मरोड़ कर पेश किए जा रहे हैं. अगर समय मिला और खुदा चाहेगा तो अगले कुछ दिनों में वीडियो के ज़रिए आरोपों का जवाब दूंगा और इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करूंगा."
भारतीय सुरक्षा और अन्य एजेंसियां ज़ाकिर नाइक पर आरोप लगने के बाद उनसे जुड़े कई मामलों की तहकीकात कर रही हैं.
इस बीच अफ़्रीका दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नैरोबी में कहा, "नफ़रत और हिंसा फैलाने वाले हमारे समाज के तानेबाने के लिए ख़तरा पैदा कर रहे हैं."
उन्होंने 'आतंक और नफ़रत मुक्त दुनिया' की वक़ालत की.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












