ज़ाकिर नाइक के 'भाषणों' की जांच होगी

इमेज स्रोत, facebook
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मुंबई पुलिस को विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक के भाषणों की जांच कर, रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने जांच के बाद 'उचित कार्रवाई' की बात कही है.

इमेज स्रोत, AP
नाइक के डोंगरी स्थित 'इस्लामिक रिसर्च सेंटर' पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
केंद्र सरकार ने भी नाइक के भाषणों की जांच की बात कही है.
सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैय्या नायडू के अनुसार,'मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक नाइक के भाषणों काफी कुछ 'आपत्तिजनक' है. गृह मंत्रालय इसकी जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करेगा.'

इमेज स्रोत, AP
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफ़े पर हुए चरमपंथी हमले के बाद ज़ाकिर नाइक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक कुछ हमलावर ज़ाकिर नाइक को फॉलो करते थे.
पिछले शुक्रवार को हुए इस हमले में 28 लोग मारे गए थे.
ज़ाकिर नाइक 'पीस टीवी' के सह संचालक हैं.
पीस टीवी की वेबसाइट के अनुसार वे "मेडिकल डॉक्टर हैं और इस्लामी दृष्टिकोण की क़ुरआन की मदद से व्याख्या करते हैं".
नाइक के ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












