ज़ाकिर नाइक देश वापस कब लौटेंगे?

इमेज स्रोत, Facebook
विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे जिसमे वो उन सभी बातों की सफाई देने वाले थे जिनके कारण उनकी आलोचना हो रही है.
अब उनके दफ्तर के अनुसार वो फिलहाल देश वापस नहीं लौट रहे हैं. मंगलवार को होने वाली प्रेस वार्ता भी रद्द कर दी गयी है. ज़ाकिर नाइक इन दिनों सऊदी अरब में हैं जहाँ उनके दफ्तर के अनुसार वो उमरा करने गए थे.
हाल में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफ़े पर हुए चरमपंथी हमले के बाद ज़ाकिर नाइक चर्चा में हैं. भारतीय मीडिया के अनुसार वो जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं.

इमेज स्रोत, EPA
पिछले हफ्ते मुंबई में उनके दफ्तर ने बीबीसी को बताया था कि वो सोमवार को देश वापस आएंगे और मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों के साथ रूबरू होंगे. ये प्रेस कांफ्रेंस मुंबई के नरीमन पॉइंट में एक पांच सतारा होटल में मंगलवार को 11.30 बजे सुबह होना तय किया गया था.
लेकिन आज उनके दफ्तर से प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने की खबर दी गई. एक बयान में कहा गया कि ज़ाकिर नाइक मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया वालों को स्काइप के ज़रिए सम्बोधित करने वाले थे. अब इसे रद्द कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, Peace Tv
इस मीडिया कांफ्रेंस में मुंबई के "कुछ प्रमुख नागरिक भी ज़ाकिर नाइक की तरफ से मीडिया वालों के रूबरू होने वाले थे.
ये पूछे जाने पर कि ज़ाकिर नाइक अब भारत वापस कब लौटेंगे तो उनके दफ्तर ने कहा कि ये अभी तय नहीं हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












