छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए

इमेज स्रोत, Alok Putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
पुलिस ने मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.
पुलिस का कहना है कि इलाक़े में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसलिए पुलिस को तलाशी अभियान चलाने में मुश्किल आ रही है.
राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने बीबीसी को बताया, '' कल देर रात माओवादियों से संबंधित सूचना के बाद बीजापुर पुलिस संदिग्ध वाहनों की छानबीन कर रही थी. उसी समय दो गाड़ियों में सवार माओवादी पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में चार माओवादी मारे गए.''

इमेज स्रोत,
घटनास्थल से पुलिस ने चार कथित माओवादियों के शव, नौ एमएम की एक पिस्तौल और एक देसी पिस्तौल बरामद की है. इसके अलावा बड़ी संख्या में गोलियां भी उनके पास से मिली हैं.
डीएम अवस्थी का कहना था कि इलाक़े में लगातार बारिश हो रही है, इसलिए पुलिस ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है. उनका कहना था कि मुठभेड़ के दौरान कुछ माओवादियों के भाग जाने की भी ख़बर है.
ऐसे में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ और माओवादियों के मारे जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












