विदेशी दौरों में मनमोहन और वाजपेयी से आगे हैं मोदी

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली से छपने वाले अख़बारों ने गुरुवार के अंक में मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद नए मंत्रियों के पदभार संभालने और मुलाकातों को पहले पन्ने पर जगह दी है.
फुटबॉलर लियोनेल मेसी को टैक्स चोरी मामले में मिली सज़ा और दक्षिण अफ़्रीकी एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को सुनाई गई छह साल की सज़ा भी अख़बारों की सुर्खियां बनी हैं.
सभी अख़बारों ने दिल्ली सरकार का एक पन्ने का विज्ञापन भी छापा है. इसमें केंद्र सरकार पर काम न करने देने का आरोप लगाया गया है.

इमेज स्रोत, Other
<link type="page"><caption> 'अमर उजाला'</caption><url href="http://epaper.amarujala.com/?format=img" platform="highweb"/></link>, 'दैनिक जागरण' के साथ-साथ हिंदी-अंग्रेज़ी के अन्य अख़बारों ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का विज्ञापन छापा है. इसमें सरकार ने केंद्र सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है.
दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है केंद्र सरकार ने बिना उससे पूछे दिल्ली से महत्वपूर्ण विभागों में काम कर रहे अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला कर दिया.
विज्ञापन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यदि सरकार उन्हें अफसर नहीं देगी तो वे जनता के बीच से एक्सपर्ट ला कर उन्हें काम पर लगाएंगे.

इमेज स्रोत, Other
अंग्रेज़ी अख़बार <link type="page"><caption> 'द हिंदुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उस अपील को वापस ले लिया है जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को बनाए रखने की बात कही गई थी. ये अपील कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल में दायर की गई थी.
ख़बर के मुताबिक़ यदि विश्वविद्यालय से अल्पसंख्यक दर्जा छीन लिया जाता है तो उसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए सीटें आरक्षित करनी पड़ेंगी.

इमेज स्रोत, Other
इस अख़बार की एक अन्य ख़बर के मुताबिक़ देश के पिछले दो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अटल बिहारी बाजपेयी की तुलना में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिक विदेशी दौरे किए हैं.
ख़बर के मुताबिक़ पहले दो साल में अटल बिहारी बाजपेयी ने आठ और मनमोहन सिंह ने 14 विदेशी दौरे किए थे. वहीं मोदी ने अब तक 38 (अफ्रीका के चार देशों के दौरे को मिला कर) विदेशी दौरे किए हैं.
<link type="page"><caption> 'द इंडियन एक्सप्रेस'</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/864687/Indian-Express/July-07,-2016#page/11/2" platform="highweb"/></link> की एक ख़बर के मुताबिक़ राजस्थान के कुछ लोगों ने दिल्ली में अपने ज़िंदा होने की बात साबित करने के लिए धरना दिया. इसके बाद राज्य सरकार ने उनकी रुकी हुई पेंशन फिर शुरू कर दी है. एक गांव के आठ लोगों की पेंशन उन्हें मृत मानकर रोक दी गई थी.

इमेज स्रोत, Shilpa kannan
'बिज़नेस स्टैंडर्ड' में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ 251 रुपए में स्मार्टफ़ोन का वादा कर विवादों में फंसी कंपनी <link type="page"><caption> रिंगिंग बेल्स</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/160629_cheap_smartphone_india_tk" platform="highweb"/></link> अब बाज़ार में एलईडी टीवी उतारने जा रही है. ख़बर के मुताबिक़ 32 इंच के इस टीवी की कीमत एक हज़ार रुपए होगी.
<link type="page"><caption> 'दैनिक जागरण'</caption><url href="http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/07-jul-2016-edition-Delhi-City-page_1-5603-4686-4.html" platform="highweb"/></link> की एक ख़बर के मुताबिक़ मौजूदा एनडीए सरकार वित्तीय लेखा-जोखा साल अप्रैल-मार्च को बदलने पर विचार कर रही है. अंग्रेज़ों के ज़माने से चल रही इस व्यवस्था को बदलने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक चार सदस्यीय समिति बनाकर उसे <link type="page"><caption> नए वित्त वर्ष</caption><url href="http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/07-jul-2016-edition-Delhi-City-page_13-5583-5108-4.html" platform="highweb"/></link> की व्यवहारिकता परखने को कहा है. समिति इस साल दिसंबर में रिपोर्ट दे सकती है.

इमेज स्रोत, Other
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डॉनाल्ड ट्रंप के कुछ आरोपों का चीनी कंपनियां जवाब दे रही हैं.
उन्हंने आरोप लगाया था कि चीनी लोग अमरीकियों के हाथों से नौकरियां छीन रहे हैं और अमरीकी बाज़ार से लाभ उठा रहे हैं.
<link type="page"><caption> द स्टेट्समैन'</caption><url href="http://epaper.thestatesman.com/833321/Statesman-Delhi/07-06-2016#page/13/2" platform="highweb"/></link> की एक ख़बर के मुताबिक़ चीनी कंपनियां अमरीका में ऐसे टॉयलेट रोल बेच रही हैं जिन पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा बना हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












