स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदला

इमेज स्रोत, PTI

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

राज्य मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर को मंगलवार को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और अब उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिया गया है.

इमेज स्रोत, PIB

कहा जा रहा है कि जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी मामलों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भूमिका से सरकार खुश नहीं थी.

स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्रालय का काम देखेंगी.

ईरानी के कार्यालय ने बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव से इस सूचना की पुष्टि की है.

वेंकैय्या नायडू को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिया गया है जबकि रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय का अतिरिक्त ज़िम्मा सौंपा गया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली के पास था जबकि कानून मंत्रालय सदानंद गौड़ा के पास था.

दिल्ली से बीजेपी नेता विजय गोयल को खेल मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार सौंपा गया है.

सदानंद गौड़ा को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय दिया गया था. उनके पास पहले कानून मंत्रालय था और इससे पहले रेल मंत्रालय.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)