'हमलावर आईएस के नहीं, स्थानीय चरमपंथी थे'

इमेज स्रोत, EPA
बांग्लादेश के गृह मंत्री ने रविवार को कहा है कि ढाका में शुक्रवार रात हुए चरमपंथी हमले को अंजाम देने वाले लोग चरमपंथी संगठन आईएस के नहीं बल्कि स्थानीय चरमपंथी संगठन जमीअतुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के थे.
समाचार एजेंसी एएफ़पी से बात करते हुए मंत्री असदुज़्ज़मान ख़ान ने कहा, “उनका (हमलावरों का) इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध नहीं है.”

इमेज स्रोत, EPA
इससे पहले ईराक और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन आईएस ने कथित हमलावरों की आईएस के झंडे के साथ कुछ तस्वीरें रिलीज़ की थीं.
शुक्रवार रात को हथियारों से लैस चरमपंथियों ने ढाका के एक कैफ़े में 20 लोगों को बंधक बना लिया था और फिर उन्हें जान मे मार दिया था.

इमेज स्रोत, GETTY
इस हमले में नौ जापानी, सात इतालवी, दो बांग्लादेशी, एक बांग्लादेशी मूल का अमरीकी और एक भारतीय लड़की मारे जाने की ख़बर है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह चरमपंथी भी मारे गए.
बांग्लादेश के कमांडो 13 लोगों को आज़ाद कराने में कामयाब रहे थे.
बांग्लादेश ने इन हमलों के बाद दो दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.
इस शोक का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने देश में चरमपंथी हमलों से लड़ने की अपनी मंशा ज़ाहिर की.
उन्होंने कहा, "धर्म में यकीन करने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता, उनका कोई धर्म नहीं होता है, उनका एकमात्र धर्म है चरमपंथ."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












