ढाका हमले में किस देश के कितने लोग मारे गए?

ढाका हमला

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के होली अर्टिसन बेकरी कैफ़े में शुक्रवार रात हुए चरमपंथी हमले में 20 लोग मारे गए.

मारे गए लोगों में से नौ इटली के नागरिक, सात जापानी नागरिक, एक भारतीय, दो बांग्लादेशी और एक बांग्लादेशी मूल के अमरीकी शामिल हैं

इटली

  • क्रिस्तियान रोसी: इटली के नागरिक रोसी व्यापारी थे. उनकी कंसल्टेंसी के बांग्लादेश और चीन में ऑफिस हैं. 47 बरस के रोसी के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बरस के दो जुड़वां बच्चे हैं. वो व्यापारिक दौरे के सिलसिले में बांग्लादेश आए हुए थे.
  • नादिया बेनेदेती: नादिया स्टूडियो टेक्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक थीं. उनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय लंदन में है. इसकी एक शाखा ढाका में भी है.
  • मार्को तोनदात: मार्को भी स्टूडियो टेक्स लिमिटेड के लिए काम करते थे. उनके परिवार में एक छह साल की बेटी है.
  • <image id="d5e389"/> अदेल पुलीज़ी: अदेल पुलीज़ी एक टेक्सटाइल्स कंपनी में मैनेजर थीं. उनकी उम्र 50 साल थी. शनिवार सुबह उन्हें इटली जाना था. फ़ेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक़ उन्होंने अप्रैल 2014 में ढाका में क्वॉलिटी कंट्रोल मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया था.
  • सिमोना मोंटी: 33 बरस की सिमोना बीते कुछ वक़्त से ढाका में रह रही थीं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ वो होली आर्टिसन बेकरी में काम करती थीं.
  • क्लॉउडिया मारिया डि एन्टोना: इटली की टेक्सटाइल कंपनी फेडो ट्रेडिंग लिमिटेड की प्रबंध निदेशक क्लॉउडिया 20 साल से ज्यादा वक्त से अपने पति जेन गलिआज़ो बोसकेती के साथ बांग्लादेश में रह रही थीं. बोसकेती हमले में जीवित बचे इटली के इकलौते नागरिक हैं.
  • विनचेंटसो डि एलेस्ट्रो
  • मारिया रिवोली
  • क्लाउडियो कैपेली

विदेश मंत्रालय के मुताबिक कैफ़े में मरने वाले इटली के एक नागरिक की पहचान नहीं हो सकी.

जापान

  • जापान की सहायता एजेंसी के सात सलाहकार हमले में मारे गए. उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

बंधक बनाए गए जापानी नागरिकों में से एक तमाओकी वातनाबे निर्माण परिजोयना से जुड़ी टोक्यो की एक कंस्लटिंग फर्म के लिए काम करते हैं. वो सुरक्षित बचे लोगों में शामिल हैं.

तारुषि जैन

इमेज स्रोत, TARISHI JAIN FACEBOOK

भारत

तारिषी जैन: 19 बरस की तारिषी अमरीका के बर्कली में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रही थीं.

बांग्लादेश हमला

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक फराज़ अयाज़ हुसैन अमरीका में पढ़ाई कर रहे थे.

इशरत एखोंद: स्थानीय मीडया के मुताबिक इशरत मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़ी थीं.

अमरीका

अमरीकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक मारे गए लोगों में एक अमरीकी नागरिक अबिन्ता कबीर भी है. अमरीका में पढ़ाई कर रहे अबिन्ता कबीर का जन्म बांग्लादेश में हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)