बांग्लादेश: कैफे में 20 बंधकों की मौत

इमेज स्रोत, AP
बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि ढाका स्थित कैफे पर शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक इनमें ज़्यादातर विदेशी नागरिक हैं. मारे गए लोगों में सबसे ज़्यादा नौ इटली के और जापान के सात नागरिक हैं.

इमेज स्रोत, focusbangla
सरकार की ओर से प्रवक्ता ने कहा है कि छह हमलावर भी मारे गए हैं जबकि एक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

इमेज स्रोत, Reuters
सेना के ब्रिगेडियर जनरल नईम अशरफ़ चौधरी का कहना है कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से बर्बर तरीके से हमला किया था.

इमेज स्रोत, EPA
जनरल चौधरी के मुताबिक, कैफे से 13 लोगों को बचाया गया है जिनमें एक जापान जबकि दो श्रीलंका के नागरिक हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








