उत्तराखंडः बाढ़ में 18 की मौत, 18 लापता

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
- Author, शिव जोशी
- पदनाम, देहरादून से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तराखंड में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 18 लोग लापता हैं.
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव शैलेश बगोली ने पुष्टि की है कि पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में अतिवृष्टि और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है, 18 लोग अब भी लापता हैं.
शनिवार की शाम देहरादून की विकासनगर तहसील में भी बादल फटे हैं जिसमें कई मकान मलबे में दब गए हैं. इसमें जान-माल के नुकसान की आशंका है.
भारी बारिश से आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चार धाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है.
शनिवार सुबह गंगोत्री हाइवे उत्तरकाशी के पास 50 मीटर बह गया है. यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है. सीमा सड़क संगठन के जवान रास्ता साफ करने में जुटे हैं.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
भारी बारिश के बीच बद्रीनाथ जाने वाली सड़क भी जगह जगह मलबा आने से लगातार बाधित हो रही है. यात्रियों और वाहनों को कई जगहों पर रोका गया है.
उत्तराखंड की सभी प्रमुख नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गढ़वाल मंडल में भागीरथी, भिलंगना, अलकनंदा, मंदाकिनी के अलावा कुमाऊं की शारदा, कोसी, काली और सरयू नदियां भी उफान पर हैं. स्थानीय गाड गदेरे (बरसाती नदियां) भी उफ़नते हुए बह रहे हैं.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है. लोगों को अलर्ट करते हुए नदी से दूर रहने को कहा गया है.
उधर पहाड़ी इलाकों में कई गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. बृहस्पतिवार देर रात और शुक्रवार तड़के पिथौरागढ़ और चमोली जिलों के जिन गांवों में भूस्खलन, अतिवृष्टि और बादल फटने से तबाही हुई है, वहां राहत का काम जारी है.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
पिथौरागढ़ का बस्तड़ी गांव लगभग पूरा का पूरा जमींदोज़ हो गया है. गांव के पास बने पंचायत भवन की इमारत किसी तरह इस भूस्खलन में बच गई जहां अब जीवित बचे हुए लोगो ने शरण ली है.
राज्य सरकार ने शनिवार को बताया कि पिथौरागढ़ में 12 मौते हुई हैं जबकि 15 लोगों की तलाश जारी है.
उधर चमोली में तीन मौते हुई हैं, छह लोग अब भी लापता हैं. करीब 200 मवेशी बह गए हैं. दर्जनों मकान मलबे में दब गए हैं. खेती को भी भारी नुकसान हुआ है.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
देहरादून स्थित बीजापुर अतिथि गृह में शनिवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य मंत्रियों ने राज्य में हुई अतिवृष्टि से आई आपदा में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, "भूस्खलन से जमीन का अप्रत्याशित धंसाव हुआ था. राहत के लिए गए लोग भी मलबे में दब गए. इतनी तेज़ी से ज़मीन धंसने का मामला देखने को मिला है. हम सजग हैं. राहत का काम पूरे जोरों पर हैं. कोई कमी नहीं रखी जाएगी."
तीन और चार जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था जिसे अब 21 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है.

इमेज स्रोत, SHIV JOSHI
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 72 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों तक स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












