'जीडीपी के अच्छे दिनों' पर स्वामी के सवाल

इमेज स्रोत, bbc
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जीडीपी आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं.
शुक्रवार की सुबह स्वामी ने ट्वीट किया, "अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअलसन-स्वामी थ्योरी को भारत की जीडीपी की गणना या आरबीआई ब्याज दरों पर लागू करूँ तो मीडिया चीख़ने-चिल्लाने लगेगा कि ये तो पार्टी विरोधी गतिविधि है!"
पॉल सैमुअलसन एक प्रतिष्ठित अमेरिकी अर्थशास्त्री थे और स्वामी कई मौकों पर उन्हें अपना गुरू तक बता चुके हैं.

जून में ही मोदी सरकार ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने रफ़्तार पकड़ी है.
बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की विकासदर 7.9 फ़ीसदी बताई थी.
मोदी सरकार ने इस तरह भारत को दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बताया था.
स्वामी ने पिछले दिनों रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर भी निशाना साधा था, हालाँकि बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें नसीहत देते हुए कहा था कि अगर कुल लोग प्रचार पाने के लिए बयान देते हैं तो ये गलत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












