पब्लिसिटी के शौक से देश का भला नहीं होता: मोदी

इमेज स्रोत, AFP AND AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के बारे में पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणियों को 'अनुचित' करार दिया है.
टीवी चैनल टाइम्स नाओ को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा कि 'रघुराम राजन किसी से कम देशभक्त नहीं हैं.' सुब्रमण्यम स्वामी के बारे में उनका कहना था, ''अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर समझता है तो ये ग़लत है.''
ये इंटरव्यू सोमवार शाम को ब्रॉडकास्ट हो रहा है और समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में ख़बर रिलीज़ की है.
प्रधानमंत्री की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वित्त मंत्री अरूण जेटली और बीजेपी ने सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है. रघुराम राजन के खिलाफ कई टिप्पणी कर चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी शक्तिकांत दास की आलोचना की थी.

इमेज स्रोत, PTI
इतना ही नहीं, स्वामी ने वित्त मंत्री का नाम लिए बिना ही उन पर भी शब्दबाण चलाए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने टाइम्स नाओ के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री से पूछा गया- ''आपके राज्यसभा सासंद ने रघुराम राजन के बारे में जो कहा क्या वो उचित है."
प्रधानमंत्री का कहना था, ''ये मेरी पार्टी हो या कोई और पार्टी, मेरा मानना है कि ऐसी बातें अनुचित हैं. ऐसे प्रचार की लालसा से देश का कोई भला नहीं होता है. लोगों को बेहद ज़िम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए. अगर कोई खुद को व्यवस्था से ऊपर मानता है तो ये ग़लत है.''

प्रधानमंत्री ने सुब्रमण्यम स्वामी का नाम नहीं लिया.
उनसे ये भी पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने इलाहाबाद में अपने भाषण में पार्टी नेताओं से अपने भाषण में संतुलन और व्यवहार में संतुलन बरतने को कहा था जिसके बावजूद भी वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियां की गईं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मेरा संदेश बिल्कुल स्पष्ट है. इसे लेकर कोई भ्रम नहीं है.''
इसके बाद प्रधानमंत्री ने रघुराम राजन की तारीफ भी की और कहा कि वो किसी से कम देशभक्त नहीं हैं. पीएम का कहना था कि रघुराम राजन ने ये कहा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि राजन आरबीआई गवर्नर न रहते हुए भी भारत की सेवा करते रहेंगे.
प्रधानमंत्री का कहना था, ''उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है और जो काम राजन ने किया वो तारीफ के लायक है. वो किसी से कम देशभक्त नहीं हैं. उन्हें भी भारत से प्रेम है. वो जहां भी काम करेंगे वो भारत के लिए काम करेंगे. वो देशभक्त हैं.''
प्रधानमंत्री ने इन शंकाओं को भी ख़ारिज किया कि रघुराम राजन अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












