रैगिंगः टॉयलेट क्लीनर पिलाने पर तीन छात्राएं गिरफ़्तार

रैगिंग मामला

इमेज स्रोत, media one

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जूनियर छात्रा की रैगिंग के आरोप में नर्सिंग कर रहीं तीन छात्राओं को गिरफ़्तार किया गया है.

नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी एक जूनियर छात्रा अस्वथी को टॉयलेट क्लीनर पीने पर मजबूर कर दिया था.

पीड़ित छात्रा इस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

गुलबर्गा पुलिस के अधीक्षक शशि कुमार ने बीबीसी को बताया, "हमने कृष्णा, लक्ष्मी और अदीरा को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया है."

रैगिंग की ये घटना मई के पहले सप्ताह की है. पीड़िता की हालत ख़राब होने के बाद उन्हें केरल के कोझिकोड जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

भारत में रैगिंग

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, भारत में रैगिंग

डॉक्टरों ने कहा है कि इलाज के लिए छात्रा की सर्जरी करनी पड़ेगी, साथ ही उसे पूरी तरह से ठीक होने में महीनों लगेंगे.

हिन्दुस्तान के कॉलेजों में रैगिंग एक बड़ी समस्या है और ये ग़ैर-क़ानूनी क़रार दिया गया है.

हालांकि कॉलेज ने कहा है कि ये रैगिंग का मामला नहीं है और अवस्थी ने पारिवारिक कारणों से कीटनाशक पी लिया था.

अपने वकील को दिए एक लिखित शिकायत में अवस्थी ने दो छात्रों पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे जबरदस्ती शौचालय की सफ़ाई करनेवाला कीटनाशक पिलाया.

अवस्थी ने ये भी कहा कि उन लोगों ने उसकी 'काली चमड़ी' पर भी तंज़ किया था.

अवस्थी के मुताबिक़ इन दो छात्रों ने इस बात पर भी टिपण्णी की थी कि उसके पिता ने उनको छोड़ दिया था.

अवस्थी के चाचा केपी चंद्रन कालीरिकाल ने बीबीसी हिंदी से कहा, "पहले जब वो रैगिंग की शिकायत करती थी तो हम समझते थे कि उसके सीनियर्स छोटी-मोटी बदमाशियां कर रहे होंगे. लेकिन 9 मई की घटना ने हमें अहसास दिला दिया कि मामला कितना गंभीर है."