'दाभोलकर का क़ातिल सनातन संंस्था का'

इमेज स्रोत, FACEBOOK NARENDRA DABHOLKAR
<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/cbi-cracks-dabholkar-murder-identifies-his-killers-2851380/" platform="highweb"/></link> ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड के अभियुक्तों के बारे में जानकारी मिलने की ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित की है.
अख़बार ने लिखा है कि माना जा रहा है कि सीबीआई ने पुणे में 2013 में नरेंद्र दाभोलकर पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली है.
अख़बार के मुताबिक़ ये दोनों शूटर सनातन संस्था के सदस्य हैं. उनकी 2009 के गोवा ब्लास्ट मामले में भी तलाश है. सीबीआई के सूत्रों के हवाले अख़बार ने ख़बर दी है कि एक शूटर की पहचान सारंग अखोलकर के तौर पर की गई है. वो फ़रार है. दूसरे शूटर की पहचान ज़ाहिर नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Shahid Kapoor Twitter
<link type="page"><caption> द पायनियर</caption><url href="http://www.dailypioneer.com/top-stories/udta-punjab-gets-hc-nod-with-one-cut-modified-disclaimer.html" platform="highweb"/></link> ने लिखा है बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड के पर कतरे और फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' को उड़ान दी. अख़बार ने लिखा है कि सीबीएफ़सी के चेयरमैन पहलाज निहलानी के 13 कट लगाने के निर्देश को किनारे किया, सिर्फ़ एक कट के साथ फ़िल्म रिलीज़ होगी. अदालत ने कहा कि सीबीएफ़सी को फ़िल्मों को सर्टिफ़िकेट देना चाहिए न कि कैंची चलानी चाहिए.
<link type="page"><caption> द हिंदू</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/cautious-optimism-over-hc-verdict-on-udta-punjab/article8724955.ece?homepage=true" platform="highweb"/></link> ने लिखा है सिर्फ़ एक कट के साथ 'उड़ता पंजाब' उड़ने के लिए तैयार, फ़िल्म को 'ए' सर्टिफ़िकेट दिया गया. अख़बार के मुताबिक़ अदालत ने सीबीएफ़सी को दादी मां की तरह बरताव करने की सलाह दी है.
दिल्ली के जनकपुरी में सोमवार सुबह एक छात्र ने अपनी कार से एक वरिष्ठ नागरिक समेत दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. छात्र नशे की हालत में कार चला रहा था.
<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स </caption><url href="http://www.hindustantimes.com/delhi-newspaper/drunk-student-crushes-3-in-janakpuri/story-RJNIbCKf5Iku1iLMnAg3ZN.html" platform="highweb"/></link> ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि 21 साल का ऋषभ रावत अपने पिता की हॉन्डा सिटी कार से घर लौट रहा था. इस दौरान उसने 45 साल के कमलेश्वर प्रसाद को कुचल दिया. इससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने 67 साल के अश्वनी आनंद को भी कुचल दिया. ऋषभ रावत को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इमेज स्रोत, TOI
<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया </caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/3-hit-and-runs-in-5-minutes-in-a-3-km-stretch/articleshow/52738874.cms?" platform="highweb"/></link>ने लिखा है, पांच मिनट में तीन किलोमीटर के भीतर तीन हिट एंड रन.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन करने की ख़बर है. <link type="page"><caption> द हिंदू </caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/chinese-violate-border-in-arunachal-pradesh/article8724981.ece?homepage=true" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि नौ जून को अरुणाचल प्रदेश के बुम ला पास से 25-30 किलोमीटर दूर स्थित यांगत्से में 250 चीनी सैनिक भारतीय सीमा को पार कर गए थे.
<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/india-news/temporary-transgression-by-chinese-soldiers-in-arunachal-pradesh/story-AJmA5ym3KCfFjtiAWSUtTI.html" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि ये अस्थायी अतिक्रमण था. सूत्रों ने बताया है कि चीनी सैनिक तीन घंटे में वापस चले गए थे. अख़बार लिखता है कि इस साल की ये पहली घटना है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है.

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES
<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स </caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link>ने राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-27 के क्रैश होने की एक तस्वीर छापी है. इस हादसे में विमान का पायलट सुरक्षित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












