सीरिया: धमाकों में 12 की मौत 55 घायल

दमिश्क

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया के सरकारी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाके सैयदा ज़ैनब में हुए दो धमाकों में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं.

इनमें से एक धमाका कार के ज़रिए किया गया जबकि दूसरा धमाका आत्मघाती हमलावर ने किया. धमाकों में 55 लोग घायल भी हुए हैं.

सीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

सीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

राजधामी दमिश्क से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित सैयदा ज़ैनब उपनगरीय इलाके में पहले भी हमले होते रहे हैं.

दमिश्क

इमेज स्रोत, AFP

इस वर्ष की शुरुआत में भी यहां दो धमाकों में 150 से अधिक लोग मारे गए थे. तब इस्लामिक स्टेट ने धमाकों की ज़िम्मेदारी ली थी.

दमिश्क

इमेज स्रोत, Getty

यहां पैगम्बर मोहम्मद की नवासी सैयदा ज़ैनब की मज़ार है जो सीरिया में शिया मुसलमानों की आस्था का बड़ा केंद्र है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)