भारत सरकार ने गूगल स्ट्रीट व्यू को इजाज़त नहीं दी

इमेज स्रोत, Thinkstock
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत में गूगल स्ट्रीट व्यू पर प्रतिबंध की ख़बरों को भ्रामक बताया है.
बीबीसी संवाददाता शिल्पा कन्नन से बातचीत में उन्होंने कहा, ''भारत में गूगल स्ट्रीट व्यू पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, गूगल को इसके लिए इजाज़त नहीं दी गई है.''
गृह मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि गूगल स्ट्रीट व्यू से देश की सुरक्षा को ख़तरा हो सकता है.
गूगल स्ट्रीट व्यू सड़कों, इमारतों, नदियों, पहाड़ों और लगभग ऐसी तमाम जगहों को दर्शाता है, जिन्हें आमतौर पर सड़कों पर चलने वाले लोग तलाशते हैं.
गूगल स्ट्रीट व्यू के लिए डेटा कलेक्शन पर भारत के अलावा कई अन्य देश पहले भी अपनी आपत्ति जता चुके हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत के गृह मंत्रालय ने गूगल को सूचित किया है कि भारत में गूगल स्ट्रीट व्यू की सेवाओं को इजाज़त नहीं दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








