दुर्घटनाग्रस्त विमान के साथ सेल्फ़ी की होड़

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

    • Author, आतिश पटेल
    • पदनाम, नई दिल्ली, हिंंदी डॉट कॉम के लिए

देश की राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके में इंजन में खराबी के कारण खेतों में लैंड कराया गया हल्के वज़न का एयर एंबुलेंस लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

एक सप्ताह से खेत में पड़े इस ख़राब विमान को देखने के लिए झुंड के झुंड लोग आ रहे हैं और विमान के सामने खड़े होकर सेल्फ़ी ले रहे हैं.

लैंड क्रैश

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

पुलिस के अनुसार, पिछले मंगलवार से दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के खैर गांव के खेतों में हर दिन सैकड़ों लोग यहां आ रहे हैं.

लोग मोटरसाइकिलों और कारों से यहां आ रहे हैं और विमान के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

यहां आइसक्रीम और खोंमचे वाले भी पहुंच गए हैं. इसे देखने आने वाले लोग आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाते हुए ग्रुप फोटो ले रहे हैं.

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

सपरिवार 'विमान दर्शन' करने आए एक आॅटो रिक्शा ड्राइवर ने कहा, "मैं तो यहां इसलिए आया कि मैं देखना चाहता था दूसरे लोग यहां क्यों आ रहे हैं, मैंने टीवी में इस ख़बर को देखा था, मैं अपने परिवार को हवाई जहाज़ दिखाना चाहता था, शुक्र है कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ."

अपने पूरे परिवार के साथ विमान देखने आई गृहणी भानवती के मुताबिक, उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इतने करीब से किसी हवाई जहाज को देखा है.

ज़्यादातर लोग विमान के साथ क़रीब से अपनी फ़ोटो लेना चाहते हैं.

बीचक्राफ्ट किंग एयर सी-90 विमान में सवार सात यात्रियों सुरक्षित बच गए थे.

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

यह विमान बिहार राज्य की राजधानी पटना से मरीज़, उसके डॉक्टर और संबंधियों को गुडगांव के अस्पताल में लेकर आ रहा था.

पायलट को जब इंजन की खराबी का पता चला तो उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को उतारने की इजाज़त मांगी, लेकिन आपातकालीन परिस्थितियों के कारण जहाज़ को दस किलोमीटर पहले ही उतारना पड़ा.

एयर एंबुलेंस

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

दुर्घटना के समय इस जगह से कुछ सौ मीटर दूर एक भवन निर्माण में जुटे मजदूर अनिल राठौड़ कहते हैं, "मुझे याद है कि कैसे नीचे आते हुए विमान के पहिए बाहर निकल रहे थे. हम लोग काम छोड़कर भाग खड़े हुए थे."

इस विमान को अभी इस जगह से हटाया नहीं गया है.

इमेज स्रोत, Enrico Fabian

विमान के मालिक आल्केमिस्ट एयरवेज़ ने मलबे को उठाने के लिए तकनिशियनों की टीम भेज दी है.

भारतीय विमान नियामक ने इस दुर्घटना पर जांच बैठा दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)