यूरेनियम खदान हादसे में तीन की मौत

इमेज स्रोत, Gaurav
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, राँची से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड के जमशेदपुर स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) में शनिवार को हुए एक हादसे में मरनेवालों की संख्या तीन हो गई है.
रविवार की सुबह, क़रीब बारह घंटे की मशक्कत के बाद ज़मीन के अंदर दबे मैनेजर स्तर के एक अधिकारी को निकाला जा सका, जिनकी मौत हो चुकी है. इस बीच हादसे की जांच शुरू हो गई है.
जमशेदपुर के अनुमंडल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि देर रात तक बचाव कार्य जारी था, हालाँकि रात में 'स्लज' (कीचड़) के अधिक बहाव होने की वजह से इस काम में परेशानी होती रही.

इमेज स्रोत, Gaurav
इनके अलावा बचाव कार्य में निकाले गए 9 लोगों को टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
यह हादसा सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह साइट पर हुआ है, जो राज्य की राजधानी राँची से क़रीब 200 किलोमीटर दूर है.
घटना स्थल का जायज़ा लेकर लौटे अधिकारियों के मुताबिक़ इस हादसे में 12 लोग ज़मीन के अंदर उस वक़्त दब गए जब वे 'स्लज' हटाने के लिए क़रीब 200 मीटर नीचे खदान में उतरे थे.

इमेज स्रोत, Gaurav
यूसीआईएल के जानकारों के हवाले से उनका कहना था कि हो सकता है यह हादसा 'स्लज' के अत्यधिक बहाव के कारण हुआ हो.
इस बीच धनबाद से डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइन्स सेफ़्टी के अधिकारी हालात का जायज़ा लेने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी मोहम्मद अर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि एहतियातन वहां पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. जहां तक बचाव कार्य का मामला है, उसमें तकनीकी वजहों से यूसीआईल की टीम जुटी है.

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA
इधर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर दुःख जताते हुए अस्पताल प्रबंधन से घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि घायलों के परिजनों को उचित मुआवज़ा मिलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














