बीफ़ पर पाबंदी नहीं, बोले केरल के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, PINARAYI VIJAYAN TWITTER
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि केरल की परंपरा के अनुसार, लोगों के खाने की पसंद को नहीं बदला जाएगा.
पुलिस एकेडमी में बीफ़ पार्टी को लेकर उठे विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ये बात कही.
बीफ़ पर अघोषित प्रतिबंध के बारे में मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया था.
19 मई को केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ़्रंट की जीत के बाद अगले दिन त्रिशूर पुलिस एकेडमी में कैडेट्स ने बीफ़ पार्टी का आयोजन किया था.
विवाद तब हुआ जब एकेडमी के आईजी सुरेशराज पुरोहित ने बीफ़ पार्टी के जांच के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री विजयन ने बीबीसी हिंदी से कहा, "लोग क्या खाएं, ये उनकी आज़ादी है. इस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाने की किसी को इजाज़त नहीं दी जाएगी. "
कुछ महीने पहले देश की राजधानी दिल्ली में केरल हाउस में बीफ़ परोसने को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा मचाया था और दिल्ली पुलिस से शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की थी.
इस घटना पर उस समय केरल की ओमान चांडी सरकार ने दिल्ली पुलिस के केरल हाउस में घुसने पर कड़ा विरोध जताया था.

इमेज स्रोत, AP
जबसे केंद्र मोदी सरकार आई है देश के कई इलाक़ों में बीफ़ को लेकर कई विवाद हुए हैं.
मुल्क में कई ऐसे हमले और क़त्ल हुए हैं जिनके बारे में कहा गया कि उसके पीछे वजह बीफ़ ही था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












