'मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं'

इमेज स्रोत, Dasarath Deka
मंगलवार को सर्बानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की जनता को आश्वासन दिया कि राज्य के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.
समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का वरदान बताया.
उन्होंने कहा, "मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. मोदी के नेतृत्व में महंगाई घट रही है और विकास तेज़ी से हो रहा है. मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो आज एक विश्व नेता हैं."
चौहान ने कहा, "असम में चमत्कार हुआ है, जनता ने पहली बार भाजपा सरकार बनाकर चमत्कार किया है. जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां राज्य में तेज़ी से विकास हुआ है."

इमेज स्रोत, Dilip Sharma
समारोह को अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आदि ने भी संबोधित किया.
इसमें सभी भाजपा शासित 14 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री शामिल थे.
समारोह में असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी नज़र आए.
इस भव्य समारोह को पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पहली बार सरकार बनाने के अवसर पर भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, hemantbishwasharma.com
मुख्यमंत्री सोनोवाल के दस अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें असम गण परिषद और बोडो पीपुल्स फ्रंट के सदस्यों को शामिल किया गया है.
सोनोवाल कैबिनेट में हेमंत बिस्व सरमा को दूसरे नंबर के नेता का दर्जा मिला है.
हेमंत बिस्व सरमा पहले कांग्रेस में थे, लेकिन विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी के चलते भाजपा में शामिल हो गए थे.
मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं - हेमंत बिस्व सरमा, अतुल बोरा (असम गण परिषद के अध्यक्ष), प्रमिला रानी ब्रह्म, परिमल शुक्ला वैद्य, चंद्र मोहन पटवारी, केशव महंत, रंजीत दत्तोय, रेहान देईमाड़ी, नवकुमार डोले (स्वतंत्र प्रभार) और पल्लव लोचन दास (स्वतंत्र प्रभार).
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












