असम में पहले बीजेपी मुख्यमंत्री ने ली शपथ

इमेज स्रोत, Dasrath Deka
मंगलवार को भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल ने असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
इस मौक़े पर एनडीए सरकार के लगभग सभी महत्वपूर्ण मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सहयोगी लोजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मौजूद थे.
इस साल जनवरी में भाजपा ने सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम विधानसभा का चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया था.
सोनोवाल ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में असम की लखीमपुर सीट से चुनाव जीता था. उन्हें नरेंद्र मोदी की सरकार में युवा और खेल मामलों के मंत्री बनाया गया था.

इमेज स्रोत, Dilip Sharma
असम की 126 सदस्सीय विधानसभा के लिए अप्रैल में दो चरण में मतदान कराया गया था. इसकी मतगणना 19 मई को हुई.
इसमें भाजपा को 60 सीटों पर विजय मिली. उसकी सहयोगी असम गण परिषद को 14 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 12 सीटें मिलीं.
इसके साथ ही पिछले 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस के तरुण गोगोई सरकार का अंत हो गया था. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को केवल 26 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
इत्र के व्यापारी बदरूद्दीन अजमल की आल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट को 13 सीटें मिली थीं. एक सीट निर्दलीय ने जीती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












