उत्तराखंड में भूस्खलन से दस लोगों की मौत

अरणाचल प्रदेश में हुआ भूस्खलन (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, bbc

उत्तराखंड में देहरादून के एक गांव में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन के मलबे में दबकर 10 लोगों मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

देहरादून में मौज़ूद पत्रकार शिव प्रसाद जोशी ने बीबीसी को बताया कि यह घटना सोमवार तड़के डेढ़-दो बजे चकराता इलाक़े के चित्रा गांव में घटी है.

उन्होंने बताया कि तेज़ आंधी-तूफ़ान और बारिश के बाद पहाड़ का मलबा गांव के घरों पर गिरा. मलबे में दबकर दस लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकतर मज़दूर हैं.

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर काम शुरू कर दिया है. मलबे से चार लोगों को ज़िंदा निकाला गया है और देहरादून के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक़ घटना के संबंध में और रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)