असम: भूस्खलन में 11 की मौत, भारी बारिश की चेतावनी

असम

इमेज स्रोत, Dileep Sharma

    • Author, दिलीप कुमार शर्मा
    • पदनाम, गुवाहाटी, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पिछले 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण असम के हैलाकादी और करीमगंज जिलों में हुई अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है.

इन क्षेत्रों में भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त सचिव नंदिता हज़ारिका ने एक बयान जारी कर भूस्खलन में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

विभाग के अनुसार हैलाकादी ज़िले में छह और करीमगंज जिले में पांच लोगों की मौत हुई.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की पहली घटना हैलाकादी-करीमगंज सीमावर्ती इलाके में रांखलपुंजी की है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्य टीले की मिट्टी धंसने से दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

असल में भूस्खलन की यह घटना तड़के हुई और प्रशासन को देरी से जानकारी मिली.

असम

इमेज स्रोत, Dileep Sharma

फिलहाल भूस्खलन वाले इलाके में बसों से लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है.

दूसरी घटना लाला थाना के रामचंडी चाय बागान की है. यहां भी मूसलाधार बारिश की वजह से टीले की मिट्टी धंसने से छह लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि गागलाचेरा-फाईसेन मार्ग पर कई जगह मिट्टी धंस जाने की वजह से राहत और बचाव कार्य के लिेए घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अलग बयान जारी कर सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश में 18 और 19 मई को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

पहाड़ी राज्य अरुणाचल में भारी बारिश होने पर असम के कई ज़िले इसकी चपेट में आ जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)