तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में चक्रवात की चेतावनी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले 24 घंटों से ज़ोरदार बारिश हो रही है.
चेन्नई में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव के मुताबिक़ शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है, हालांकि इसका शहर के जन-जीवन और यातायात पर बहुत गंभीर असर नहीं पड़ा है.
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 19 मई को होने वाली है.
उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 48 घंटे में चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है. केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश जारी है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भी अगले 24 घंटे में राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी के मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. एनडीएमए ने हालात और ख़राब होने की आशंका जताई है.

बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
पिछले साल नवंबर और दिसंबर में चेन्नई में हुई भारी बारिश ने बहुत बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी.
बारिश के पानी से आई बाढ़ में बहुत से लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर आर्थिक नुक़सान हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












