श्रीलंका: भूस्खलन से 200 परिवार लापता, लाखों विस्थापित

श्रीलंका में मूसलाधार बारिश

इमेज स्रोत, AFP

राहत संस्था रेड क्रॉस ने कहा है कि श्रीलंका में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से 200 से ज़्यादा परिवार लापता हैं.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका में कई दिनों से बारिश हो रही है और सरकार ने 37 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण कम से कम 3.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

जो परिवार लापता हैं, उनके मलबे और कीचड़ में दबे होने की आशंका है. मध्य श्रीलंका में केगाले ज़िले के तीन गांव सिरीपुरा, पाले बागे और एलागीपिट्या में मंगलवार को भूस्खलन हुआ था.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

राहत कार्य में सेना को भी लगाया गया है. श्रीलंका में बहुत बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जयंथा जयवीरा ने बीबीसी को बताया, "हमने 300 सैनिक राहतकार्य में लगाए हैं और करीब 150 लोगों को मलबे से निकाला गया है. आज सुबह 13 शव भी निकाले गए हैं.''

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रीपाला सिरीसेना ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने बीबीसी को बताया कि लापता लोगों को ढूंढना और लाखों विस्थापितों को राहत देना प्राथमिकता है.

श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच भारत में चेन्नई और पुडुचेरी में भी भारी बारिश हो रही है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)