अफ्रीकी व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला

पुलिस

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दक्षिणी दिल्ली में कुछ लोगों ने एक अफ़्रीकी व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मारा गया व्यक्ति कांगो से है जिसकी उम्र 23 वर्ष के आसपास है.

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने बीबीसी को बताया, "घटना शुक्रवार रात की है. अफ़्रीकी व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने हत्या कर दी है."

उन्होंने बताया, "हमने कांगो दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है."

उन्होंने बताया, "क़त्ल का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच की जा रही है."

डीसीपी के मुताबिक़ अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.

ये पूछे जाने पर कि क्या ये नस्लीय हिंसा या रोडरेज़ का मामला है तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

रिपोर्टों के मुताबिक 23 वर्षीय एमटी ओलीविया की रात लगभग पौने बारह बजे कुछ लोगों से बहस हुई थी.

बहस के बाद स्थानीय लोगों ने ओलीविया पर हमला कर दिया. ओलीविया ने भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

कुछ स्थानीय लोगों ने ओलीविया को हमलावरों से छुड़ाया और पुलिस को फ़ोन किया.

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)