'दिल्ली में नाइजीरियाई से नस्लीय हिंसा'

दिल्ली में मारपीट का शिकार हुए नाइजीरियाई नागरिक
    • Author, संदीप सोनी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

दिल्ली में रहने वाले नाइजीरिया के नागरिक आइज़ैक का कहना है कि उन्हें नस्ली हिंसा का निशाना बनाया गया है.

हालांकि पुलिस इसे घर में घुसकर मारपीट का मामला बता रही है.

आइज़ैक दिल्ली के पश्चिमी इलाक़े उत्तम नगर के पास नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अपने दोस्त अब्दुल के साथ रहते हैं.

अपने साथ हुई घटना के बारे में उन्होंने बीबीसी को बताते हुए कहा, "हम मॉस्क़िटो क्वाइल ख़रीदने नीचे उतरे थे. कुछ बच्चों ने हमारे ऊपर पानी से भरे गुब्बारे फेंके. हमने एक बच्चे को पकड़कर पास खड़ी महिला से इसकी शिक़ायत की."

आइज़ैक का कहना है कि 21 मार्च की शाम को हुई इस घटना के बाद कुछ लोग वहां पहुंचे जहां वो रहते हैं, उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें दूसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया गया.

एफ़आईआर की कॉपी

वे बताते हैं, "वो अपने दोस्तों के साथ आए. उनके पास ईंट और रॉड थी. उन्होंने तोड़फोड़ की और उनमें से एक व्यक्ति ने मुझे दूसरी मंज़िल से नीचे धक्का दे दिया और मैं नीचे आ गिरा."

आइज़ैक के दोस्त अब्दुल ने इस घटना की उत्तम नगर थाने में शिक़ायत दर्ज कराई है.

पीड़ित युवा जहां इसे नस्लीय हमला बता रहा है वहीं पुलिस ने मारपीट और लूटपाट संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.

उत्तम नगर थाने के प्रभारी केपी सिंह ने बीबीसी को बताया, "जो उन्होंने लिखित में हमें बताया है हमने वही मामला दर्ज किया है. जो उन्होंने अपने हाथ से लिखकर शिकायत दी है हम उसी पर कार्रवाई कर रहे हैं."

दिल्ली का खिड़की एक्सटेंशन
इमेज कैप्शन, दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में भी नाइजीरियाई मूल के लोगों के साथ नस्लीय हिंसा को लेकर विवाद हुआ था.

आइज़ैक फिलहाल एक निजी डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे हैं और इस अनुभव को भूल जाना चाहते हैं.

इस घटना में नस्लीय भावना कितनी थी, कितनी नहीं, ये विवाद का विषय हो सकता है, लेकिन तथ्य बताते हैं कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भारत के अन्य शहरों में अफ्रीकी लोगों पर हमले की घटनाएं पहले भी होती रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)