रघुराम राजन पैदा ही डॉक्टर हुए थे

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
रिज़र्व बैँक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन की बर्थ सर्टिफ़िकेट को लेकर विवाद छिड़ गया है. सर्टिफ़िकेट में उनके नाम के साथ डॉ. जुड़ा हुआ है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर शुक्रवार को आए रघुराम राजन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बर्थ सर्टिफ़िकेट भेंट करना चाहते थे.
लेकिन रघुराम राजन के जन्म प्रमाण पत्र में कुछ आपत्तियों के चलते ऐसा नहीं हो सका.
भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने इस सर्टिफ़िकेट को पूरी तरह से फ़र्ज़ी क़रार दिया है. उन्होंने कहा, "नगर निगम अपनी तरफ़ से किसी को भी जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकता है जब तक कि कोई उसके लिए आवेदन न दे."

इमेज स्रोत, s niazi
जानकारी के मुताबिक़ नगर निगम ने यह सर्टिफ़िकेट 28 अप्रैल को जारी किया था.
सर्टिफ़िकेट में रघुराम राजन को डॉक्टर बताया गया है. मां मैथिली और पिता का नाम आर गोविंद राजन लिखा गया है. लेकिन प्रमाणपत्र में अस्पताल का नाम और राजन के घर का पता नहीं दिया गया है.
रघुराम राजन का जन्म 3 फ़रवरी, 1963 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने अपने बचपन के कुछ साल यहीं बिताए थें.
काग्रेंस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया, "आख़िर कैसे रघुराम राजन पैदाइश के वक़्त डाक्टर हो सकते है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












